खामोश है ये रात
कैसी है ये तन्हाई
कैसी है ये बात
रो रहें हैं हम
तड़प रहें हैं हम
खुदा के आगे झुलस रहें हैं हम
ना देना ऐसी तन्हाई किसीको
हर दुआ में ये मांग रहें हैं हैं हम
बड़ते हैं आगे किसी का हाथ थामने को, पर वो हाथ छुट जाता है
मनाये क्या उस रूठे हुए को वो हर बात पे रूठ जाता है
दोपल साथ चलके हमारे, फिर हमें तनहा छोड़ गए
हमने सबसे मुह मोड़ा तम्हारी खातिर और तुम हमीं से मुह मोड़ गए
दर्द देना था तो जिस्म का देते जिसके ठीक होने की उम्मीद भी होती
रोते बी उस ग़म में पर फिर भी कोई तकलीफ ना होती
तुम क्या जानोगे तन्हाई का मतलब
साया भी साथ छोड़ देता है
सब कुछ होता है आसपास
पर रूह तक को निचोड़ देता है!
No comments:
Post a Comment